महिलाओं के गाल पर नोट चिपकाने पर भयानक गरम! बिहार के DGP ने JDU विधायक गोपाल मंडल जैसे लोगों को चेताया

AdminUncategorized2 months ago34 Views

पटना: बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने बिना नाम लिए जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर निशाना साधा है। महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीजीपी ने अश्लीलता पर मुखर होकर बोला। डीजीपी ने कहा कि कहीं डांस हो रहा है और कहीं जाकर महिला के गाल में नोट सटा रहे हैं। यह कितनी भद्दी चीज है। खासकर, जब यह काम जनप्रतिनिधि की तरफ से किया जा रहा हो। डीजीपी ने कहा कि ऐसे लोगों का वहां पर खुलकर प्रतिरोध होना चाहिए।

DGP के निशाने पर JDU MLA

बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि कितनी भद्दी चीज है। विरोध होना चाहिए। डीजीपी ने कहा कि 55 साल की उम्र में जो नाच देख रहे हैं, उनके बच्चे बलात्कारी होंगे। क्योंकि उनकी मानसिकता में कोई भय ही नहीं होगा। डीजीपी ने ये भी कहा कि हर रोज उन्हें कहीं ना कहीं से फोन पहुंचता है। आता है कि हमें डांस के लिए बुलाया गया था और अब जबरदस्ती की जा रही है। हमारा रेस्क्यू करवाइए।

डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि कोई महिला के गाल पर जाकर के नोट सटा रहा है। कितनी-कितनी भद्दी चीज है और खासकर जब इस तरह के लोग हैं, जो समाज में अच्छे माने जाते हैं पब्लिक जनप्रतिनिधि माने जाते हैं। समाज के अंदर जिनका है कि ये फॉर्च्यूनर गाड़ी पर चढ़ते हैं। ठेकेदार हैं और फलाना है। इस तरह का नाच कराते हैं, उनको तो वहां पर भयंकर प्रतिरोध होना चाहिए। उनकी भविष्य में हिम्मत नहीं होनी चाहिए कि फिर वो इस तरह के नर्तकियों का नाच करा सकें।

जो नाच खुद देख रहे हैं, बुढ़ापे में तो…

उन्होंने कहा कि तो ये सब जो समाज के अंदर है वो तभी आएगा जब आप जागरूक होंगे और आपको इन सभी गलत चीजों को प्रतिकार करने की आत्मशक्ति रहेगी, इच्छा शक्ति रहेगी। अब जो इस तरह की व्यक्ति है जो नाच खुद देख रहे हैं, बुढ़ापे में तो उनके बच्चे भी वही सब करेंगे। वो बलात्कार करेंगे।

देखिए, वो बुढ़ापे में 55 साल में नाच देख रहे हैं तो उनके बच्चे वो बलात्कर करेंगे वो बलात्करी ही होंगे। आगे चल कर के उनके मानसिकता में कोई भय ही नहीं रहेगा कि हमारे बाबूजी ये डांस देख रहे हैं तो हम तो थोड़ा-सा और आगे बढ़ेंगे। अभी मैं रात में फोन उठा लेता हूं। दिन में बहुत व्यस्तता रहती है। अब भी कार्यक्रम में शामिल है तो मैं अपना उठा नहीं कर पा रहा हूं फोन लेकिन जब शाम में घर जाते हैं 8:00 बजे उसके बाद से 8:00 से 12:00 1:00 तक थोड़ा लेट सोते हैं तो फोन उठा लेते हैं।

गोपाल मंडल ने चिपकाए थे डांसर के गाल पर नोट

दरअसल, बिहार में सत्ताधारी जेडीयू के गोपालपुर (भागलपुर) विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के खिलाफ भागलपुर जिले में एक समारोह के दौरान द्विअर्थी अश्लील भोजपुरी गीत गाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गोपालपुर से कई बार विधायक रहे गोपाल मंडल को होली से पहले उनके निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित एक समारोह में एक डांसर के गाल पर नोट चिपकाते हुए देखा गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मंडल को कथित तौर पर द्विअर्थी अश्लील भोजपुरी गीत गाते हुए देखा गया था। नवगछिया थाने की ओर से एक बयान भी जारी किया गया था। पुलिस के मुताबिक विधायक ने 10 मार्च को एक समारोह में द्विअर्थी अश्लील भोजपुरी गीत भी गाए थे।

सुनील पाण्डेय

लेखक के बारे में

सुनील पाण्डेय

फिलहाल नवभारत टाइम्स में पत्रकारिता की शौक पूरा कर रहा। ETV News, Zee Media, News18 सहित कई संस्थानों में अहम पद पर रहे। ग्राउंड और रिसर्च स्टोरी पर रिपोर्टिंग/एडिटिंग में माहिर माने जाते हैं। राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खासी पकड़ रखते हैं। TV News के लिए शो बनाने में ​एक्सपर्ट सुनील पाण्डेय को डिजिटल माध्यम में दिलचस्पी और सीखने की प्रबल इच्छा इन्हें नवभारत ​टाइम्स तक खींच लाई। मीडिया के नए प्रयोगों में दिलचस्पी के साथ सीखने की सतत इच्छा। Twitter Handle- @Sunilpandeyjee… और पढ़ें

Read More

0 Votes: 0 Upvotes, 0 Downvotes (0 Points)

Leave a reply

Recent Comments

No comments to show.

Stay Informed With the Latest & Most Important News

I consent to receive newsletter via email. For further information, please review our Privacy Policy

Advertisement

Loading Next Post...
Follow
Sign In/Sign Up Sidebar Search Trending 0 Cart
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...

Cart
Cart updating

ShopYour cart is currently is empty. You could visit our shop and start shopping.