एक लाख के बना दिए 5 करोड़ रुपये… शेयर है या पैसा उगाने वाला पेड़! कभी दो रुपये थी कीमत

AdminUncategorized2 days ago14 Views

नई दिल्ली: शेयर मार्केट और क्रिकेट में एक समानता है। दोनों चीजें अप्रत्याशित हैं। यानी कब चीजें पलट जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता है। क्रिकेट में कोई टीम जीतते-जीतते हार जाती है तो कोई हारते-हारते जीत जाती है। इसी प्रकार कोई शेयर कम छप्परफाड़ रिटर्न दे दे, कुछ कह नहीं सकते। वहीं कब कोई शेयर पल भर में धड़ाम हो जाए, इसके बारे में भी बताना मुश्किल होता है। वैसे शेयर मार्केट की पिच पर जो निवेशक लंबे समय तक टिके रहते हैं, उन्हें प्रॉफिट मिलने की संभावना ज्यादा होती है।

ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर निवेशकों को करोड़पति बना चुका है। इसका नाम वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Ltd) है। इस शेयर ने निवेशकों के ऊपर पैसों की बारिश कर दी है। या कहें कि यह पैसे उगाने वाला पेड़ बन चुका है। इसने मात्र 5 साल के अंदर एक लाख रुपये को 5 करोड़ रुपये में बदल दिया है। आज मंगलवार को इसमें कुछ गिरावट आई। यह शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1023 रुपये पर बंद हुआ।
क्या आपके पास है यह पेनी स्टॉक? दो महीने में दोगुना रिटर्न, आज भी लगा अपर सर्किट, कीमत 10 रुपये से कम

6 महीने में किया नुकसान

इस शेयर के पिछले 3 या 6 महीने के प्रदर्शन को देखें तो कभी खुशी, कभी गम वाला रहा है। तीन महीने में जहां इसने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है तो वहीं 6 महीने में नुकसान किया है।

तीन पहले पहले इसकी कीमत करीब 885 रुपये थी। ऐसे में इसने इन तीन महीनों में निवेशकों को करीब 16 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने पहले इसकी कीमत 1396.65 रुपये थी। ऐसे में यह 6 महीने में 25 फीसदी से ज्यादा नुकसान कर चुका है।

कैसे बनाए एक लाख के 5 करोड़ रुपये?

इस शेयर ने 5 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 5 साल पहले इसकी कीमत मात्र 2 रुपये थी। अब 1023 रुपये है। ऐसे में इसने 5 साल में निवेशकों को करीब 51000 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने 5 साल पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज आपके पास 5 करोड़ रुपये से ज्यादा होते।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

राजेश भारती

लेखक के बारे में

राजेश भारती

राजेश भारती, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर बिजनेस की खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह नवभारत टाइम्स अखबार में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके हैं। वहां राजेश भारती ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, टेक, गैजेट्स, हेल्थ, एजुकेशन आदि पर फीचर स्टोरी लिखी हैं। नवभारत टाइम्स अखबार में काम करने से पहले इन्होंने दैनिक भास्कर, लोकमत जैसे अखबारों में रिपोर्टिंग और डेस्क, दोनों जगह काम किया है। राजेश भारती को ऑनलाइन के साथ प्रिंट का भी अनुभव है। वह भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और रायपुर में काम कर चुके हैं। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में ऑल इंडिया रेडियो के लिए भी काम किया है।… और पढ़ें

Read More

0 Votes: 0 Upvotes, 0 Downvotes (0 Points)

Leave a reply

Recent Comments

No comments to show.

Stay Informed With the Latest & Most Important News

I consent to receive newsletter via email. For further information, please review our Privacy Policy

Advertisement

Loading Next Post...
Follow
Sign In/Sign Up Sidebar Search Trending 0 Cart
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...

Cart
Cart updating

ShopYour cart is currently is empty. You could visit our shop and start shopping.