फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में स्थानीय नेता मंच से ही पुलिस को गालियां देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, जब वहां मौजूद दारोगा समझाने पहुंचते हैं तो उनको भी नहीं बख्शा जाता है। माइक से दारोगा को चेतावनी देते हुए नेता जी कहते हैं यहां से निकल जा नहीं तो एक मिनट में समझा दूंगा। कप्तान साहब को जाकर नाम बता देना। मौके की नजाकत समझते हुए दारोगा जी वहां से निकल लेते हैं। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ अधिकारी हरकत में आ गए और एक्शन का आदेश दे दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फिरोजाबादजिले के नगला खंगर क्षेत्र में एक संगठन के लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किया था। पंडाल लगाकार बकायदा लोग जुटे थे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले स्थानीय नेता जी मंच से स्थानीय मुद्दे पर बोल रहे थे। नेताजी इतना भड़के कि पुलिस के लिए अर्नगल शब्दों का इस्तेमाल करने लगे। स्थानीय नेता को समझाने के लिए दारोगा मंच पर पहुंचे और दोनों स्थानीय नेता को समझाने की कोशिश करने लगे। इस पर दोनों नेताओं ने दारोगा के साथ अभद्रता शुरू कर दी।
अंगुली दिखाते हुए दोनों नेताओं ने दारोगा को तुरंत निकल जाने को कहा। नेता जी यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सुनो दारोगा जी, जाए के लौंडन को संभालो। वहीं, दूसरे नेता ने कहा कि जाइए यहां से, चलिए जाइए, बिल्कुल तमीज से बात कर रहा हूं। फिर अचानक से नेता जी भड़क गए और तेवर दिखाते हुए कहा कि अबे जा यहां से, एक मिनट में समझा दूंगा। जाकर कप्तान साहब को नाम बता देना। इसके बाद नेता जी अपना नाम जोर-जोर से लेते हैं। दारोगा चुपचाप वहां से चले जाते हैं, क्योंकि दारोगा नहीं चाहते थे कि बवाल हो। इसके बाद वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी चले जाते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही अफसर हरकत में आ गए और कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।