बहानेबाजी अब नहीं चलेगी! MCD में बीजेपी मजबूत, दिल्ली में बन सकती है ट्रिपल इंजन सरकार

AdminUncategorized2 months ago36 Views

नई दिल्ली: MCD यानी नगर निगम में बीजेपी के 11 विधायकों के मनोनयन के बाद अब लगभग तय हो गया है कि दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। ढाई साल से अभी MCD में आम आदमी पार्टी का बहुमत है, लेकिन विधायकों के मनोनयन के बाद नगर निगम में भी पासा पलटता नजर आ रहा है। अगर आंकड़ों की यही स्थिति रही, तो अगले महीने होने वाले मेयर चुनाव में बीजेपी बाजी मार लेगी। इस तरह केंद्र और दिल्ली की तरह नगर निगम की सत्ता भी बीजेपी के हाथ आ जाएगी। ऐसा होने पर दिल्लीवालों के आगे अब किसी तरह की ‘राजनैतिक बहानेबाजी’ नहीं चलेगी कि अलग-अलग जगह अलग-अलग पार्टियों के सत्ता में होने से कामकाज नहीं हो पा रहा है।

इससे पहले केंद्र, दिल्ली सरकार और नगर निगम में एक ही पार्टी की सत्ता 2004 से 2007 के बीच रही थी। तब तीनों ही जगह कांग्रेस का कब्जा था, लेकिन 2007 में नगर निगम चुनाव हारने के बाद केंद्र और दिल्ली में ही कांग्रेस की सरकार रह गई थी। साल 2022 में दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी, लेकिन बीते एक साल से पार्षदों के पाला बदलने के कारण AAP की स्थिति लगातार कमजोर होती रही। इसी वजह से नगर निगम की सबसे अधिकारप्राप्त स्टैंडिंग कमिटी का भी गठन नहीं हो सका। अब विधानसभा स्पीकर ने जिन 14 विधायकों को नगर निगम में मनोनीत किया है, उनमें 11 बीजेपी के, तीन AAP के हैं। विधानसभा में विधायकों का मनोनयन पार्टियों के चुने गए विधायकों की संख्या के अनुपात में होता है।

बहानेबाजी नहीं चलेगी
अगले महीने मेयर और डिप्टी मेयर का पद बीजेपी की झोली में गया तो यह सत्तारूढ़ दल कामकाज को लेकर जनता से कोई बहाना नहीं बना सकेगा।

स्टैंडिंग कमिटी का गठन हो सकेगा
इसी कमिटी के पास सबसे अधिक अधिकार होते हैं और एक तय रकम से अधिक की परियोजनाओं को यही कमिटी मंजूरी देती है। साल 2022 से राजनीतिक रस्साकशी के कारण इस कमिटी का गठन नहीं हो पा रहा था।

फंड की अड़चन दूर होगी
केंद्र से निगम को मिलने वाला फंड भी दिल्ली सरकार के जरिये मिलता है। दिल्ली सरकार भी मदद देती है। एक ही दल तीनों जगह होने से नगर निगम को फंड की कमी नहीं होगी। इस फंड को दिल्ली में ही खर्च किया जा सकता है।

लटके प्रोजेक्ट पूरे होंगे
परियोजनाओं की मंजूरी और लटके प्रोजेक्ट में फंड या अन्य किसी स्तर पर अड़चन आने की आशंका नहीं होगी। पहले रानी झांसी रोड फ्लाईओवर का काम पैसे की कमी से रुका था, तब केंद्र के अर्बन डिवेलपमेंट फंड से यह पूरा हो सका था।

सफाई की स्थिति बेहतर होगी
सड़कों से लेकर साफ-सफाई की स्थिति बेहतर होगी। अभी सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों की काफी शिकायतें आ रही हैं।

MCD में अब BJP का पलड़ा भारी, मनोनीत 14 विधायकों में 11 बीजेपी के

अप्रैल में होने वाला एमसीडी मेयर चुनाव कई मायनों में खास है। ऐसा पहली बार देखने को मिल सकता है कि सत्ता हाथ लगने के बाद भी विपक्ष का मेयर बन जाए। यह ऐसा इसलिए संभव हो रहा है कि जिन 14 विधायकों को एमसीडी मेंबर के रूप में मनोनीत किया गया है, उसमें 11 विधायक बीजेपी के और 3 आम आदमी पार्टी के हैं। बीजेपी के 11 विधायकों के चलते मेयर चुनाव में संख्या बल का फासला आप और बीजेपी के बीच काफी बढ़ गया है। बीजेपी के कुल 135 और आप के 119 मेंबर ही हो रहे हैं। जबकि बहुमत के लिए 131 का आंकड़ा चाहिए।

बीजेपी के लिए राह आसान

दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने एमसीडी में 14 विधायकों को बतौर मेंबर मनोनीत किया है, जिससे एमसीडी मेयर चुनाव की राह बीजेपी के लिए आसान हो गई है। 14 विधायकों में से 11 विधायक बीजेपी के हैं और 3 आम आदमी पार्टी के हैं। मेयर चुनाव में 262 लोग मतदान करते हैं, जिसमें मनोनीत विधायक, सांसद और पक्ष और विपक्ष के पार्षद होते हैं। मेयर चुनाव में बहुमत के लिए किसी भी दल को 131 वोट या इससे अधिक मिलने चाहिए।

क्या कहते हैं आंकड़े?

मौजूदा परिस्थितियों में बीजेपी के 117 पार्षद, 11 विधायक और 7 सांसद हैं। इस तरह से मेयर चुनाव के लिए बीजेपी के पास संख्या बल 135 है। जबकि आम आदमी पार्टी के पास 113 पार्षद, 3 विधायक और 3 सांसद हैं, जिनकी कुल संख्या 119 हो रही है। कांग्रेस के 8 पार्षद हैं और उनके समर्थन से भी आम आदमी पार्टी के लिए मेयर बनाना मुश्किल होगा।

यह भी पहली बार लोगों को देखने को मिलेगा कि एमसीडी सदन में बाप और बेटे दोनों एक साथ नजर आएं। जंगपुरा के बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह के बेटे अर्जुन सिंह मारवाह लाजपत नगर से पार्षद हैं। एमसीडी में 15 साल बाद बीजेपी की सत्ता परिवर्तन के बाद तीन साल तक तो आम आदमी पार्टी के मेयर रहे। यह चौथे साल का मेयर चुनाव होगा।

बीजेपी के इन विधायकों को किया मनोनीत

आरके पुरम से विधायक अनिल शर्मा, संगम विहार से विधायक चंदन चौधरी, रोहताश नगर से विधायक जितेंद्र महाजन, शकूरबस्ती से विधायक करनैल सिंह, नांगलोई से विधायक मनोज शौकीन, नजफगढ़ से विधायक नीलम पहलवान, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, शाहदरा से संजय गोयल, त्रिलोकपुरी से विधायक रवि कांत और जंगपुरा से विधायक तरविंदर मारवाह

आप के इन विधायकों को मनोनीत किया

पटेल नगर से विधायक प्रवेश रत्न, गोकलपुरी से विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार और बदरपुर से विधायक राम सिंह नेताजी

मेयर चुनाव के लिए किसके पास कितना संख्या बल

कुल सदस्यों की संख्या- 262

बीजेपी

  • कुल पार्षद : 117
  • मनोनीत विधायक : 11
  • मनोनीत सांसद : 7
  • कुल सदस्य : 135

आम आदमी पार्टी

  • कुल पार्षद : 113
  • मनोनीत विधायक : 3
  • मनोनीत सांसद : 3
  • कुल सदस्य : 119

Read More

0 Votes: 0 Upvotes, 0 Downvotes (0 Points)

Leave a reply

Recent Comments

No comments to show.

Stay Informed With the Latest & Most Important News

I consent to receive newsletter via email. For further information, please review our Privacy Policy

Advertisement

Loading Next Post...
Follow
Sign In/Sign Up Sidebar Search Trending 0 Cart
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...

Cart
Cart updating

ShopYour cart is currently is empty. You could visit our shop and start shopping.