IO_AdminUncategorized3 weeks ago12 Views

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर भारी टैरिफ यानी टैक्स लगाए हैं। इसका असर अब दिखने लगा है। चीन भले ही हिम्मत दिखा रहा है, पर दिक्कतें बढ़ रही हैं। चीन की अर्थव्यवस्था अभी कोरोना से पूरी तरह उबर भी नहीं पाई है। घरेलू मांग कम है और प्रॉपर्टी का संकट भी गहरा रहा है। ऐसे में, ट्रंप के टैक्स ने चीन को और मुश्किल में डाल दिया है।

वहीं दूसरी ओर पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी बिगड़ गए हैं। स्थिति दोनों देशों के बीच युद्ध तक पहुंचती दिखाई दे रही है। माना जा रहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो इसमें चीन पाकिस्तान का साथ दे सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों देशों के रिश्ते काफी नजदीकी हैं। हालांकि अगर चीन ऐसा करता है तो वह अपने लिए ही गड्ढा खोदेगा।
इस लिस्ट में दूर-दूर तक पाकिस्तान की टक्कर में नहीं है भारत, चीन-अमेरिका भी हैं पीछे

बढ़ा-चढ़ाकर कर रहे बात

चीन के नेता ट्रंप के ट्रेड वॉर के असर को कम करके दिखा रहे हैं। उनका कहना है कि उनके पास नौकरियां बचाने और नुकसान को कम करने के तरीके हैं। अलग-अलग मंत्रालयों के बड़े अधिकारी कंपनियों और बेरोजगारों को मदद करने की बात कर रहे हैं। वे आसान लोन और दूसरी नीतियां लाने की बात कर रहे हैं। इससे चीन पर लगने वाले 145% तक के टैक्स के असर को कम किया जा सके। यह जानकारी AP ने दी है।

चीन पर क्या पड़ रही मार?

  • ट्रंप के टैक्स का असर चीन की अर्थव्यवस्था पर दिखने लगा है। यह अब साफ नजर आ रहा है। चीन में कारखानों की गतिविधियां अप्रैल में कम हो गईं। सरकार ने इसके लिए ग्लोबल अर्थव्यवस्था में बदलाव को जिम्मेदार ठहराया है। नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (NBS) के अनुसार, परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) अप्रैल में 49 पर आ गया। यह 50 से नीचे है। PMI औद्योगिक उत्पादन का एक महत्वपूर्ण पैमाना है।
  • कमोडिटीज ट्रेडिंग हाउस मर्कुरिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव्स ने फाइनेंशियल टाइम्स को बताया कि चीन का तांबा भंडार कुछ ही महीनों में खत्म हो जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेरिकी टैक्स के डर से मार्केट में भारी कमी आ गई है।
  • रॉयटर्स को एक दवा कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि अधिकारी प्राइवेट तौर पर कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं। वे उन्हें उन प्रोडक्ट की लिस्ट के बारे में बता रहे हैं जिन पर टैक्स नहीं लगेगा। यह कंपनी अमेरिका में बनी दवाएं बेचती है।

जानकारों ने क्या कहा?

कैपिटल इकोनॉमिक्स के चाइना इकोनॉमिस्ट जिचुन हुआंग ने कहा, ‘बाहरी मांग कम होने से चीन की अर्थव्यवस्था पर दबाव आ रहा है। सरकार वित्तीय मदद बढ़ा रही है, लेकिन इससे पूरी तरह से नुकसान कम नहीं होगा। हमें उम्मीद है कि इस साल अर्थव्यवस्था सिर्फ 3.5 प्रतिशत ही बढ़ेगी।’

ANZ रिसर्च के इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि बड़े मैन्युफैक्चरर्स को छोटे मैन्युफैक्चरर्स से ज्यादा नुकसान होगा। क्योंकि छोटे मैन्युफैक्चरर्स में श्रम ज्यादा लगता है और चीन को इसमें फायदा है। उन्होंने एक रिपोर्ट में कहा कि लाइट इंडस्ट्रीज के लिए चीन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट अमेरिका की तुलना में पांचवां हिस्सा हो सकती है। इसमें बदलाव की संभावना नहीं है।

Caixin इनसाइट ग्रुप के सीनियर इकोनॉमिस्ट वांग झे ने लिखा है, ‘कुल मिलाकर, अप्रैल में सप्लाई और डिमांड में विस्तार धीमा हो गया। एक्सपोर्ट कम हो गया और रोजगार भी थोड़ा कम हुआ। मैन्युफैक्चरर्स ने स्टॉक कम करने की कोशिश की, लॉजिस्टिक्स में देरी हुई और कीमतों पर दबाव बना रहा। मार्केट का भरोसा काफी कमजोर हो गया।’

पाकिस्तान का साथ दिया तो…

भारत-पाकिस्तान के बीच अगर युद्ध होता है और इसमें चीन पाकिस्तान का साथ देता है तो इससे ड्रैगन की आर्थिक स्थिति और खराब हो सकती है। टैरिफ की चोट खाए बैठे चीन के लिए पाकिस्तान का साथ देना उसे घुटनों पर ला सकता है। इससे चीन की अर्थव्यवस्था और खराब हो सकती है।

राजेश भारती

लेखक के बारे में

राजेश भारती

राजेश भारती, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर बिजनेस की खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह नवभारत टाइम्स अखबार में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके हैं। वहां राजेश भारती ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, टेक, गैजेट्स, हेल्थ, एजुकेशन आदि पर फीचर स्टोरी लिखी हैं। नवभारत टाइम्स अखबार में काम करने से पहले इन्होंने दैनिक भास्कर, लोकमत जैसे अखबारों में रिपोर्टिंग और डेस्क, दोनों जगह काम किया है। राजेश भारती को ऑनलाइन के साथ प्रिंट का भी अनुभव है। वह भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और रायपुर में काम कर चुके हैं। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में ऑल इंडिया रेडियो के लिए भी काम किया है।… और पढ़ें

Read More

0 Votes: 0 Upvotes, 0 Downvotes (0 Points)

Leave a reply

Loading Next Post...
Follow
Sign In/Sign Up Sidebar Search Trending 0 Cart
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...

Cart
Cart updating

ShopYour cart is currently is empty. You could visit our shop and start shopping.