AdminUncategorized6 days ago14 Views

नई दिल्‍ली: समंदर में भारत की ताकत में इजाफा होने वाला है। समुद्री युद्ध क्षमता को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। अडानी डिफेंस एंड एयरोस्‍पेस ने अमेरिका की कंपनी स्‍पार्टन डीलियोन स्प्रिंग्‍स एलएलसी के साथ साझेदारी की है। यह कंपनी एलबिट सिस्‍टम्‍स की सहायक कंपनी है। यह एंटी-सबमरीन वॉरफेयर (एएसडब्‍ल्‍यू) सिस्टम बनाने की द‍िग्‍गज है। इस साझेदारी से भारत में ही सोनोबॉयज का उत्पादन होगा। सोनोबॉयज एक तरह के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम होते हैं। इनका इस्तेमाल पनडुब्बियों का पता लगाने और उन्हें ट्रैक करने के लिए किया जाता है।

यह भारत के निजी क्षेत्र के लिए पहली बार है। इस समझौते का लक्ष्य भारत में ही आधुनिक ASW सॉल्‍यूशंस को बनाना है। इससे विदेशी सामान पर निर्भरता कम होगी। यह कदम सरकार की ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ योजनाओं के साथ मेल खाता है। इससे एक महत्वपूर्ण क्षेत्र में देश की क्षमता बढ़ेगी।

अडानी एंटरप्राइजेज के वाइस प्रेसिडेंट जीत अडानी ने कहा कि यह विकास भारत की समुद्री तैयारी के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘एक अस्थिर समुद्री माहौल में भारत की समुद्री युद्ध क्षमता को मजबूत करना सिर्फ रणनीतिक प्राथमिकता नहीं है, बल्कि देश की सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों के लिए जरूरी है।’

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय नौसेना को ISR और पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं की जरूरत है। इसमें सोनोबॉयज जैसे महत्वपूर्ण सिस्टम भी शामिल हैं। ये सिस्टम भारत में ही बनने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, ‘यह पहल भारत की सेनाओं को विश्व स्तरीय क्षमताएं देने के हमारे समूह के सपने को दिखाती है। ये क्षमताएं भारत में ही डिजाइन, विकसित और बनाई जाएंगी, भारत के लिए और दुनिया के लिए।’

क्‍यों जरूरी है यह स‍िस्‍टम?

सोनोबॉयज पानी के अंदर निगरानी रखने के लिए बहुत जरूरी हैं। नौसेना की सेनाएं इनका इस्तेमाल दुश्मन की पनडुब्बियों को ट्रैक करने और अपने जहाजों की सुरक्षा के लिए करती हैं। यह सिस्टम खुफिया जानकारी, निगरानी और टोही (ISR) के कामों में भी मदद करता है।

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्‍पेस के सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा कि भारत दशकों से इस तरह की महत्वपूर्ण तकनीक के लिए विदेश से आयात पर निर्भर रहा है। उन्होंने कहा, ‘इस साझेदारी से विश्व स्तरीय सोनोबॉय तकनीक भारत आएगी और इसे भारत के रक्षा सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। यह इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम है।’

स्‍पार्टन डीलियॉन स्प्रिंग्‍स के प्रेसिडेंट और सीईओ डोनेली बोहन ने कहा कि यह साझेदारी दोनों कंपनियों को भारत में ही सामान जोड़ने, उच्च तकनीक कौशल विकसित करने और भारतीय नौसेना की जरूरतों के अनुसार एएसडब्‍यूल समाधान देने में मदद करेगी।

क्‍यों महत्‍वपूर्ण है यह डील?

हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की नौसेना की बढ़ती उपस्थिति और पनडुब्बी तैनाती भारत के लिए चिंता का विषय है। स्वदेशी सोनार प्रणालियां भारत को इस खतरे का बेहतर ढंग से मुकाबला करने और अपनी समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में मदद करेंगी।

पाकिस्तान के पास भी अपनी पनडुब्बी क्षमताएं हैं और समुद्री क्षेत्र में किसी भी संभावित संघर्ष में सोनार प्रणालियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। स्वदेशी क्षमता भारत को इस मोर्चे पर अधिक आत्मविश्वास देगी।

अपनी स्वयं की उन्नत पनडुब्बी रोधी क्षमताएं विकसित करने से भारत को क्षेत्र में एक रणनीतिक लाभ मिलेगा। यह न केवल अपनी रक्षा को मजबूत करेगा बल्कि एक निवारक के रूप में भी काम करेगा।

अमित शुक्‍ला

लेखक के बारे में

अमित शुक्‍ला

पत्रकारिता और जनसंचार में पीएचडी की। टाइम्‍स इंटरनेट में रहते हुए नवभारतटाइम्‍स डॉट कॉम से पहले इकनॉमिकटाइम्‍स डॉट कॉम में सेवाएं दीं। पत्रकारिता में 15 साल से ज्‍यादा का अनुभव। फिलहाल नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर के रूप में कार्यरत। टीवी टुडे नेटवर्क, दैनिक जागरण, डीएलए जैसे मीडिया संस्‍थानों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों के साथ भी काम किया। इनमें शिमला यूनिवर्सिटी- एजीयू, टेक वन स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (नोएडा) शामिल हैं। लिंग्विस्‍ट के तौर पर भी पहचान बनाई। मार्वल कॉमिक्स ग्रुप, सौम्या ट्रांसलेटर्स, ब्रह्मम नेट सॉल्यूशन, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी और लिंगुअल कंसल्टेंसी सर्विसेज समेत कई अन्य भाषा समाधान प्रदान करने वाले संगठनों के साथ फ्रीलांस काम किया। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। देश-विदेश के साथ बिजनस खबरों में खास दिलचस्‍पी।… और पढ़ें

Read More

0 Votes: 0 Upvotes, 0 Downvotes (0 Points)

Leave a reply

Recent Comments

No comments to show.

Stay Informed With the Latest & Most Important News

I consent to receive newsletter via email. For further information, please review our Privacy Policy

Advertisement

Loading Next Post...
Follow
Sign In/Sign Up Sidebar Search Trending 0 Cart
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...

Cart
Cart updating

ShopYour cart is currently is empty. You could visit our shop and start shopping.