अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की संभावनाएं जताई गई हैं। प्रदेश में 25 मई तक बारिश के साथ ही झोकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम बदलने से अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। फिलहाल प्रदेश में गर्मी का सिलसिला जारी है। राजधानी लखनऊ समेत अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी हो रही है। रात में हवा चलने से मौसम सुहाना हो जा रहा है। इसी क्रम में 20 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोकेदार हवा चल सकती है।
मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या और अम्बेडकरनगर में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसी तरह सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिले में भी बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेदार हवा चलने की उम्मीद जताई गई है। इसके साथ ही सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोकेदार हवा चल सकती है।
वहीं, प्रदेश में तापमान की बात करें तो अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है, जबकि अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं जताई गई है। बता दें कि प्रदेश में 25 मई तक बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। साथ ही इस अवधि में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है