दिल्ली की महिलाओं को खाते में 2500 रुपये आने का लंबे समय से इंतजार है। देश की राजधानी में जब बीजेपी की सरकार बनी तो तभी से महिलाओं को उम्मीद जग गई थी कि उन्हें अब सरकार की ओर से महिला समृद्धि योजना के तहत 2500-2500 रुपये मिलेंगे। दिल्ली के बजट में भी इसका ऐलान हो चुका है। इसके बावजूद अभी तक उनका इंतजार खत्म नहीं हो रहा है।
अब इस योजना को लेकर कई तरह की अपडेट सामने आ रही हैं। मसलन महिला समृद्धि योजना के 2500 रुपये दिल्ली की सभी महिलाओं के खाते में नहीं आएंगे। यह योजना सिर्फ गरीब व जरूरतमंद महिलाओं के लिए ही है। माना जा रहा है कि ऐसे में जिनके पास बीपीएल या AAY कार्ड हैं, वही इस योजना के लिए पात्र होंगी। इसके अलावा यह भी जानकारी मिल रही है कि खाते में एक साथ 2500 रुपये नहीं आएंगे बल्कि उसका कुछ हिस्सा फिक्स डिपोजिट में चला जाएगा। मान लीजिए अगर आप ऊपर बताई गई पात्रता की शर्त को पूरा भी करती हैं, लेकिन परिवार में एक से ज्यादा महिलाएं हैं तो पैसा किसके खाते में आएगा?
परिवार में किसके खाते में आएगा पैसा
ऐसी जानकारी मिल रही है कि परिवार की सभी महिलाओं के खाते में पैसा नहीं आएगा और सिर्फ एक सदस्य के खाते में ही महिला समृद्धि योजना का पैसा आएगा। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन जो अपडेट्स मिल रहे हैं उसके मुताबिक राशन कार्ड में परिवार की जो मुखिया होंगी, उन्हीं के खाते में पैसा आएगा। परिवार की अन्य महिलाओं को यह लाभ नहीं मिलेगा।दिल्ली में फिर से बनने शुरू हुए EWS सर्टिफिकेट, सरकार ने हटाई रोक, जानें कैसे बनवाएं ऑनलाइन
राशन कार्ड में चेक कर लें मुखिया का नाम
आप अपने राशन कार्ड में मुखिया का नाम अभी से चेक कर लें। अगर आप इसे बदलना चाहते हैं तो अभी इस काम को करा लें। एक बात और अगर राशन कार्ड में मुखिया का नाम किसी पुरुष का है, तो उसे तुरंत बदलवा लें। राशन कार्ड में मुखिया का नाम महिला का ही होना चाहिए। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप इस बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं।क्या आपने राशन कार्ड में चेक किया मुखिया का नाम? खाते में 2500 चाहिए तो आज ही कर लें ये काम
इन दस्तावेजों को रखें तैयार
महिला समृद्धि योजना जब भी दिल्ली में लागू होगी, उसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। वो आप पहले से ही तैयार रखें। मसलन आपको कम से कम 5 साल पुराने दिल्ली के पते के आधार कार्ड की जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते की जरूरत होगी। आधार नंबर से e-KYC भी जरूरी होगा। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।