वैभव ने 19 गेंद मचाया तोड़फोड़, इंग्लैंड के गेंदबाजों उड़ाई धज्जियां, चौके-छक्के की हुई बारिश

AdminUncategorized11 hours ago11 Views

Curated by: जितेंद्र कुमार|नवभारतटाइम्स.कॉम

आईपीएल में अपनी बैटिंग से सबका ध्यान खींचने वाले वैभव सूर्यवंशी अब इंग्लैंड में भी छा गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ यूथ वनडे मैच में तूफानी पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के शामिल थे।

वैभव सूर्यवंशी ने इंडिया-19 के लिए दमदार बल्लेबाजी
वैभव सूर्यवंशी ने इंडिया-19 के लिए दमदार बल्लेबाजी

नई दिल्ली: आईपीएल में अपनी तूफानी बैटिंग से धूम मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी अब इंग्लैंड में कहर बरपा रहे हैं। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले यूथ वनडे मैच में वैभव ने 19 गेंद में तोड़फोड़ मचा दिया। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में वैभव ने इंडिया अंडर-19 के लिए 48 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके भी लगाए। इस दौरान वैभव का स्ट्राइक रेट 252.63 का था। हालांकि, वह सिर्फ 2 रन से अपनी फिफ्टी नहीं बना पाए।

इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रनों की दमदार पार्टनरशिप की। वैभव सूर्यवंशी की इस शानदार बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया के लिए लक्ष्य आसान हो गया। वहीं आयुष 30 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद कुछ देर के लिए टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई, लेकिन आखिर में टीम इंडिया ने 6 विकेट से मैच को जीत लिया।

गेंदबाजी में कनिष्क ने किया कमाल
बल्लेबाजी से पहले टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में कनिष्क चौहान ने अपना कमाल दिखाया। कनिष्क ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से इंग्लैंड के नाक में दम करके रख दिया। कनिष्क ने टीम इंडिया के लिए 10 ओवर में सिर्फ 2 की इकॉनमी रेट से 20 रन देकर 3 विकेट बड़ी सफलता हासिल की। कनिष्क की इस शानदार गेंदबाजी के कारण ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सिर्फ 174 रन के स्कोर पर समेट दिया।

कनिष्क के अलावा हेनिल पटेल, आरएस अंबरिश और मोहम्मद ईनाम ने भी अपना कमाल दिखाया। इन तीनों गेंदबाजों ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी की बात करें तो टॉप ऑर्डर की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन मध्यक्रम के खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रॉकी फ्लिंटॉफ ने 90 गेंद में 56 रनों की पारी खेली।

जितेंद्र कुमार

लेखक के बारे मेंजितेंद्र कुमार2016 में एबीपी न्यूज के साथ पत्रकारिता करियर का शानदार आगाज किया। करिश्माई सफर इंडिया टीवी से होता हुआ नवभारत ऑनलाइन तक पहुंचा है। खेल के मोमेंट्स के धागे खोलने में महारत हासिल है। कोहली का बल्ला चूक सकता है, लेकिन यहां खबरों का अंबार लगता रहता है।… और पढ़ें

Read More

0 Votes: 0 Upvotes, 0 Downvotes (0 Points)

Leave a reply

Loading Next Post...
Follow
Sign In/Sign Up Sidebar Search Trending 0 Cart
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...

Cart
Cart updating

ShopYour cart is currently is empty. You could visit our shop and start shopping.